पक्का रोड डलवाने के मामले को लेकर नगर के मोहल्ला नई बस्ती गौसिया चौक की महिलाओं ने एकत्रित होकर उप ज़िलाधिकारी आंवला और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है ।
उन्होंने कहा है कि मोहल्ले में पूर्व से ही पूरी बस्ती में कच्चा रोड है जिसमें गड्ढे आदि हैं और पूरी बस्ती के घरों का पानी गलियों में भर जाता है, तथा बरसात के महीनों में बस्ती वालों का निकलना मुश्किल हो जाता है, तथा गड्ढों में भरे पानी से मच्छर आदि का प्रकोप रहता है।
जिससे बस्ती वालों को गंभीर बीमारी होने का डर है। बताया कि वर्तमान में पालिका द्वारा पक्के रोड का निर्माण हो रहा है जो कि कर्मचारियों के सर्वे से पता चला कि पक्का निर्माण थोड़ी दूर तक ऊंचा करके हो रहा है। जोकि पक्का रोड पढ़ रहा है उससे आगे वाले घरों के सामने पानी का भराव और अधिक हो जाएगा। जिससे मोहल्ले वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने संपूर्ण रोड को पक्का करवाने की मांग की है। इस दौरान मरजीना, सरवरी, भूरी, गुड़िया, रूबी बेगम, भिल्ली, नरगिस, नसरत, जैतून, फराना आदि मौजूद रही।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !