महिला क्रिकेटर ने सभी धुरंधरों को पछाड़ा, 457 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी
टीम इंडिया की महिला टीम भी पुरुषों के साथ ही इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में उसी के घर में लोहा ले रही है। एक तरफ जहां विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम प्रोटियाज को वन-डे में धूल चटा रही है, वहीं महिलाएं भी उनसे पीछे नहीं हैं और वन-डे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टी-20 का पहला मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम करना करने में कामयाब रही।
हालांकि इस मैच को अगर क्रिकेट इतिहास में याद रखा जाएगा तो वह है अफ्रीका की महिला बल्लेबाज चोल ट्रोएन। उन्होंने इस मैच में महज 7 बॉल पर 32 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपने इस 6 मिनट की पारी में 4 छक्के और 2 चौके जड़े। उन्होंने अपनी इस पारी में 457.1 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
आपको बता दें कि क्रिकेट इतिहास के किसी भी फॉर्मेट पर इस स्ट्राइक रेट से 23 से ज्यादा रन किसी भी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए। इसलिए चोल ने यह पारी खेलकर अपने नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया।
गौरतलब है कि पुरुष टीम के बीच हुए चौथे वन-डे में अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो ने 460 के स्ट्राइक रेट से 23 रन की पारी खेली थी और अब इस रिकॉर्ड को चोल ने अपने नाम कर लिया। फेहलुकवायो ने 5 बॉल पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन बनाए थे।