आला हज़रत का कुल साबरी झण्डे के जायरीन मनाएंगे हरिद्वार के जंगल के इलाके चिड़ियापुर मे
बरेली की दरगाह नासिर मियां मस्जिद नोमहला में आज बाद नमाज़े जुमा साबरी झण्डे का पोस्टर रिलीज किया गया।ये पोस्टर शहर सहित अन्य राज्यों में भेजा गया हैं।
क्लीयर शरीफ़ की दरगाह साबिर पाक के उर्से मुबारक की तैयारिया शुरू हो चुकी हैं,16 अक्टूबर को बरेली से साबरी झण्डा पैदल काफिला अपनी परम्परा के मुताबिल निकाला जाएगा हर साल साबरी झण्डे में सैकड़ो अकीदतमन्द पैदल क्लीयर शरीफ़ जाते हैं जिसमें हज़ारो लोग शामिल होकर इस्तक़बाल करते हैं।दरगाह नासिर मियां के खादिम सूफी वसीम मियां साबरी व सूफी शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने बताया कि साबरी झण्डा पैदल काफिला 16 अक्टूबर को नोमहला शरीफ से शुरू होकर नॉवेल्टी चौराहा,कोतवाली,कुतुबखाना,बडा बाजार,किला,फतेहगंज, मीरगंज,मिलक,रामपुर,मुरादाबाद, नूरपुर,नटोर, नज़ीमाबाद,हरिद्वार पहुँचकर चिड़ियापुर के जंगल के इलाके में 25 अक्टूबर को 101वे उर्से आला हजरत के कुल शरीफ़ की रस्म हर साल की तरह अदा की जाएगी,इसके बाद ज्वालापुर,रहमतपुर आदि जगह होते हुए कलियर शरीफ़ पहुँचेगा,प्रोग्राम वजाज़त दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह मंसूर ऐजाज़ कुद्दुसी साबरी, सरपरस्ती दरगाह नासिर मियां के सज्जादानशीन हज़रत ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी,सदारत कलियर शरीफ नायब सज्जादानशीन हज़रत शाह अली ऐजाज़ साबरी कुद्दुसी,कयादत सूफ़ी वसीम मियां साबरी,ज़ेरे हिमायत दरगाह ख्वाजा शमसुद्दीन तुर्क पानीपत के सज्जादानशीन सय्यद हाफिज मेराज हुसैन साबरी आदि रहेंगे।
साबरी झण्डे का पोस्टर जारी करने वालो में बरेली हज सेवा समिति संस्थापक पम्मी खान वारसी,मौलाना मुश्ताक़ अहमद नूरी, हनीफ़ खान,दिलशाद साबरी कल्लन,रिज़वान साबरी नन्ना मियां, शाहिद रज़ा नूरी, असलम बाबा,शब्लू नियाज़ी,गुलफान अंसारी,नईम साबरी,सलीम,बाबू,राजा,अनीस,मेराज साबरी,अतीक साबरी आदि सहित बड़ी तादात में नमाज़ी मौजूद रहे।