मौसम का मिज़ाज़ बदला आज हो सकती है बारिश
मौसम का मिज़ाज़ बदला आज हो सकती है बारिश
बरेली। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद राहत का एहसास कर रहे लोग मंगलवार को उमस से बेहाल हो गए। मंगलवार को सुबह हल्के बादल छाए मगर अनुकूल मौसम न होने की वजह से बारिश नहीं कर सके। मौसम विभाग ने हवा का रुख बदलते ही आज बारिश की उम्मीद जताई है।
आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर डॉ. जेपी गुप्ता के मुताबिक, सोमवार को हुई बारिश के बाद शहर में उच्च वायुदाब क्षेत्र बन गया था। जिसकी वजह से बादलों का जमावड़ा नहीं लगा। वहीं, हवाओं का रुख भी पूर्व उत्तर होने की वजह से बारिश के अनुकूल मौसम नहीं बन सका। उन्होंने बताया कि दिन भर बादल और धूप के बीच रह रहकर लुकाछिपी जारी रही। जिसकी वजह से तापमान में तीन डिग्री की बढ़त दर्ज हुई। हालांकि, बुधवार को उन्होंने हल्की बारिश से कुछ हद तक राहत की उम्मीद जताई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।