जीविका की राज्य परियोजना प्रबंधक, अर्चना तिवारी के निधन पर शोक की लहर।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर जीविका दीदियों की मदर टेरेसा, लौह महिला आदि कई नामो से चर्चित राज्य परियोजना प्रबंधक, सामाजिक विकास अर्चना तिवारी की असामयिक मौत पर जीविका में शोक की लहर है।
राज्य के सभी प्रखंडों में उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जीविका के ताजपुर कार्यालय में सभी कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रख कर और पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उपस्थित प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक ओसामा हसन ने कहा कि श्रीमती अर्चना तिवारी जीविका की एक मजबूत स्तम्भ थी। गरीब महिलाओं के वो दिल मे बसती हैं। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह निषेध और अन्य महिला विकास के कामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक ओसामा हसन ने कहा कि उनके बताए गए रास्ते पर चल कर अब हमें उनके अभियान को आगे बढ़ना है। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। मौके पर सामुदायिक समंवयक, श्वेता रानी, सीता कुमारी, सोनल कुमारी, कुमारी स्मिता वर्धन, पिंकी कुमारी, रीता यादव, देवेंद्र राय रानी कुमारी, आदित्य कुमार राजीव कुमार और आभा कुमारी मौजूद थीं।