महात्मा गाँधी के सुविचारों को सभी सरकारी विभागों के मुख्यद्वार पर किया जाएगा प्रदर्शित
~बिहार सरकार द्वारा सूबे के सभी सरकारी विभागों को दिया गया निर्देश
~अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्गत की गई चिट्ठी,गांधी के दो सुविचारों को किया जाएगा प्रदर्शित
जमुई:-बिहार सरकार द्वारा सूबे के सभी सरकारी विभाग व कार्यालय के मुख्यद्वार पर महात्मा गांधी के दो सुविचारों को प्रदर्शित करने का आदेश सभी जिला प्रशाशनिक पदाधिकारियों को दिया गया है।अपर मुख्य सचिव अमीर सुब्हानी द्वारा महात्मा गांधी के सुविचारों में से दो सुविचारों को वर्णित करते हुए एक चिट्ठी निर्गत किया गया है।चिट्ठी में कार्यालय के मुख्यद्वार पर सुंदर अक्षरों में प्रदर्शित करने की बात कही गई है।और साथ ही पदाधिकारियों को यह भी ताकीद किया गया है कि अपने अधीनस्थों को इस निदेश का शीघ्र एवं दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाए।
महात्मा गांधी के सुविचारों में से बिहार सरकार ने दो विचारों को निर्गत चिट्ठी में उल्लेख किया है।महात्मा गांधी के दो सुविचार में से पहला सुविचारपृथवी से हमें जो कुछ मिलता है वह हमारी आवश्यकता पूरी करने के लिए पर्याप्त है लेकिन हमारे लालच को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।और दूसरा सुविचारसात सामाजिक पापकर्म,सिद्धांत के बिना राजनीति…काम के बिना धन… विवेक के बिना सुख… चरित्र के बिना ज्ञान…नैतिकता के बिना व्यापार…मानवता के बिना विज्ञान…त्याग के बिना पूजा शामिल हैं।