पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा एवं अन्य भाइयों से पैसा दिलवाने की मांग की
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना शाही के ग्राम वीरपुर का एक नया मामला सामने आया है जिसमें टीकाराम पुत्र स्व राम चरन ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके भाई ओमप्रकाश की मृत्यु रक्षाबंधन के लगभग 10 दिन बाद हो गई थी जिसका राजश्री एवं सुशील अस्पताल में काफी दिन इलाज चला था
उसके इलाज का संपूर्ण खर्चा लगभग ₹300000 प्रार्थी ने खर्च किया था परंतु ओमप्रकाश की मौत के बाद मृतक की लगभग साडे 5 बीघा जमीन के अन्य भाइयों ने मिलकर बराबर हिस्सा कर लिया है परंतु मृतक पर खर्च हुए पैसे का हिस्सा नहीं किया गया जब पीड़ित ने अन्य भाइयों से उस खर्चे का पैसा मांगा तो वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा एवं अन्य भाइयों से पैसा दिलवाने की मांग की है