ऊंच नीच मानसिकता विरोध दिवस पर फूले को दी गई श्रद्धांजलि।
समस्तीपुर:- महात्मा ज्योतिबा फुले के पुण्यतिथि के अवसर पर रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस स्टैंड के प्रांगण में ऊंच नीच मानसिकता विरोध दिवस के अवसर पर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया ।
इस कार्यक्रम में रालोसपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत यादव, रालोसपा नेत्री सह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनीता शर्मा, जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष स्वीटी प्रिया, अमरकान्त मिश्रा, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कमल, अमरेश कुमार, नीभा देवी,नीलम देवी, आदित्य ठाकुर, लाल बाबू महतो, ललिता देवी, अजय कुँवर और दर्जनों रालोसपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए । सभी ने सर्वप्रथम महात्मा फूले के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । वहीं दूसरी ओर शिक्षा सुधार जन जन का अधिकार महा अभियान के तहत जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदमकद प्रतिमा के समक्ष हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया ।