नेहरू युवा केंद्र के द्वारा बछौली पंचायत में सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ।
समस्तीपुर:- जिले के नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय सरकार के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के सहयोग से बछौली पंचायत में सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य विद्यालय के प्रांगण किया गया।
अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक केशव कुणाल ने किया। वहीँ उद्घाटनप्र खंड प्रमुख वाह एनजीओ के सचिन संजय कुमार बब्लु, यूनिक क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर नीरज कुमार, दूर देहात संस्था के सचिव प्रभु नारायण झा, मुखिया सूरज नायक, सरपंच रामचंद्र महतो ने संयुक्त रूप से किया। वहीँ प्रखंड प्रमुख ने कहां की युवतियों को सिलाई कढ़ाई से अपने जीवन जीने का एक अवसर प्राप्त होगा।
इससे युवतियो लाभान्वित हो कर इसका लाभ उठाएंगे। कार्यक्रम समन्वयक केशब कुणाल ने नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि यह 3 महीने का प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण उपरांत युवतियों को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा निशुल्क, जो स्वयं सेवी संस्था के सचिव के संजय कुमार ने कहां की युवती देश की भविष्य है
अपनी हुनर का अवसर प्राप्त करना चाहिए प्रभु नारायण झा ने कहा कि युवतियों का एक समूह बनकर खानपुर का नाम रॉशन करें, सिलाई कढ़ाई के क्षेत्र में क्रिएटिव एजुकेशन सोसायटी के डायरेक्टर निरज कुमार ने कहा कि बेटियां समाज का नाम रॉशन करें, ताकि समाज का विकास हो सके।
इस मौके पर मुखिया सूरज नायक, समाजसेवी रमेश वर्मा, अमित कुमार, गुलशन कुमार, सुदीन पासवान आदि ने अपना अपना विचार रखा। मंच का संचालन त्रिपुरा झा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मुखिया सूरज नायक ने किया। अतिथियों को स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग माला पर्यावरण के लिए एक पेड़ भेंट कर किया गया।