कस्बे के एटीएम शो-पीस बनकर रह गए हैं
कुड़वार/सुलतानपुर कहने को तो कुड़वार कस्बे में कई एटीएम लगे हुए हैं, लेकिन सिर्फ शो-पीस बनकर रह गए हैं।
शादी-ब्याह का सीजन होने के बाद भी एटीएम में पैसा लोड़ करने वाली एजेंसियां गंभीर नही दिखती। क्षेत्र में प्रतिदिन करोडो़ं का लेनदेन तथा बड़े पैमाने पर व्यवसाय होने के बावजूद समय पर खाता धारकों को एटीएम से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। जिसके चलते खाता धारकों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !