फसल देखकर लौट रहे किसान को बाघ ने मार डाला
पूरनपुर।सुबह फसल देखकर जंगल के रास्ते घर लौट रहे किसान पर जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने हमला बोल दिया। हमलावर बाघ एक के बाद एक हमला करता रहा।बाघ के हमले मैं युवक की मौत हो गई। सूचना पर वन कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया करम निवासी सुखबीर सिंह (35) पुत्र कुलविंदर सिंह पड़ोस के ही गांव बानगंज में खड़ी फसल को देखकर जंगल के रास्ते घर वापस आ रहा था। जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने सुखवीर पर हमला बोल दिया।बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। शिवनगर से मृतक के गांव पिपरिया करम मजदूरी करने आ रहे मजदूरों ने रास्ते में खून पड़ा देखा।मजदूरों ने बाघ के हमले में मारे जाने की संभावना जताई।मजदूरों ने आकर सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। खोजबीन करने के बाद घटनास्थल से कुछ ही दूर झाड़ियों में सुखबीर का शव पड़ा देखा। परिजन शव को जंगल से बाहर ले आए।सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभागीय डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल, प्रभागीय निदेशक वन एवं वन्य जीव प्रभाग,उप प्रभागीय वनाधिकारी माला एवं अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक अपने छः भाई-बहनों में सबसे छोटा था। मृतक की शादी चार साल पहले हुई थी।जिसके एक तीन बर्ष का बेटा भी है।घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बाघ ने मृतक के भाई पर भी किया हमला
गांव बानगंज से कई मजदूर रोजाना पिपरिया कर्म के फार्मरों के यहां मजदूरी करने जाते हैं। मंगलवार को भी वह रोजाना की तरह जा रहे थे। मजदूरों ने बताया कि रास्ते में उन्होंने खून पड़ा देखा। इसपर वह आगे बढे तो बाघ किसान के शव को खींचते हुए जंगल में ले जा रहा था। उन्होंने इसकी जानकारी फार्मरों को दी। इसपर बड़ी संख्या में लोग और मृतक के परिजन पहुंच गए। सभी लोग एकत्र होकर जंगल के भीतर लगभग एक किमी. गए। बताते हैं कि बाघ शव के पास था। इसपर मृतक के भाई मनमोहन सिंह आगे बढे तो बाघ ने उनपर हमला कर दिया। गनीमत रही कि लोगों ने उनको बचा लिया।
.
..
बाघ की निगरानी को लगाई गईं तीन टीमें
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के अंर्तगत बानगंज वीट के कंपार्टमेंट संख्या दो की सीमा के एक किलोमीटर अंदर बाघ ने पिपरिया कर्म के किसान सुखवीर को मार दिया। पीटीआर के प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल ने बताया कि इसकी जानकारी पर वह और प्रभागीय निदेशक, वन एवं वन्य जीव प्रभाग पीलीभीत, उप प्रभागीय वनाधिकारी माला एवं कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। ग्रामीणों को वन क्षेत्र में न जाने के लिए सचेत किया गया है। उस क्षेत्र के बाघ की निगरानी के लिए तीन टीमें लगाने के साथ कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं। वह सीमा किनारे स्थित गांवों में गोष्ठियां की जा रही हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरुरत है।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !