ज़िले में चोरों के हौसले बुलंद, सपा नेता की दुकान में चोरी का प्रयास !
हरदोई 05 जनवरी। हरदोई नगर में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी झलक मंगलवार को उस समय देखने को मिली जब पता चला कि सोमवार की देर रात को सपा के एक नेता की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास कर डाला। हालांकि चोर अपने मंसूबे में कामयाब न हो सके और एक बड़ी घटना होते होते बच गयी।
बतातें चलें कि बिलग्राम चुंगी राधा नगर चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर अवस्थी मार्केट है जिसमे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी की वंशिका फ़ोटो स्टूडियो एवं मोबाइल शॉप के नाम से एक दुकान है जिसमे रात्रि में चोरो ने चोरी का प्रयास किया। चोरो ने दुकान का कुंडा तिरछा कर दिया व ताला तोड़ कर अपने साथ ले गए । दुकान के अंदर लगे शीशे के गेट में लगे लॉक को चोरो ने काटने का प्रयास किया लेकिन लॉक न काट पाने की वजह से चोरी करने में विफल रहे।
सपा नेता नीरज ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।
सपा जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि मार्केट में पुलिस गस्त को बढ़ाने का कार्य करे जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो सकें।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !