तैलिक जागृति मिशन की टीम ने सुरुवात किया एक अनोखा पहल:–आओ एक नईसुरुवात करें,हर बच्चे को शिक्षित करवाने का संकल्प करें
*डॉ चिंता राम साहू ने एक अनोखी पहल की सुरुवात किया जो बहुत ही सहरनिये एव साहसिक है*
आज नवरात्रि के आखिरी दिन पड़ोस के सभी छोटी बच्चियों कन्याओं को कन्या भोज कराया साथ ही सभी छोटे बच्चो को भोज के साथ साथ पाठन सामग्री ,जैसे कापी किताब पेंसिल आदि वितरण किया ।
नव दुर्गा माता से प्राथना कीया की सभी बच्चो को सदबुद्धि दे जो पढ़ लिख कर समाज और देश को उन्नति के रास्ते पर ले ,जाये क्यों कि #शिक्षा ही वो #हथियार है जिससे समाज मे व्याप्त बुराइयो कुरीतियों को खत्म किया जा सके , और लोगो से आवाहन किया कि अपने बच्चो को शिक्षत जरूर करे चाहे एक समय का भोजन त्यागना ही क्यों न पड़े ,अगर बच्चो को शिक्षित करेंगे तभी देश मे अच्छे डॉक्टर ,मास्टर, इंजीनियर, वकील आई ए एस ,पी सी स टेक्नोलॉजिस्ट आदि की संख्या बढ़ेगी जिससे देश मे अपराध होना भी कम हो जाएगा,
यही सबसे बड़ी पूजा है दान भक्ति आयो शिक्षा को बढ़ाने की सुरुवात करें
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !