सृजन वैलफेयर सोसायटी की टीम ने वृहद स्तर पर शुरू किया नारी शक्ति मिशन।
मिशन नारी शक्ति की एक सभा नवरात्रि के एक दिन पहले विकास भवन में सी डी ओ चंद्र भान और महिला कल्याण अधिकारी नीता अहिरवार की अध्यक्षता में हुई।
सृजन वैलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि सभा में सभी अधिकारी, महिला पुलिस अधिकारी,स्वयं सेवी संस्थाओं से सृजन वैलफेयर सोसायटी, महिला जागृति मंच आदि की अध्यक्ष,ब्लाक प्रमुख आदि मौजूद रहे। जिसमें एन जी ओ प्रतिनिधियों को नवरात्रि के नौ दिन नारी शक्ति पर कार्य करने की गाइड लाइन, पैंपलेट जिस पर महिला हैल्प लाइन नंबर और महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी है,दिए गए। इसीलिए सृजन वैलफेयर सोसायटी ने नवरात्रि के पहले दिन से राजेंद्र नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर से इस योजना का शुभारंभ किया है। इसके बाद अगले दिन स्लम एरिया की महिलाओं और कन्याओं को महिला हैल्प लाइन नंबरों के विषय में बताया। साथ ही महिला हैल्प लाइन नंबरों की जानकारी भी विस्तृत रूप से दी।अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने सभी महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ शपथ भी दिलाई कि बेटों और बेटियों में कोई भेदभाव नहीं रखेंगे। बेटों को भी अनुशासन और मर्यादा के संस्कार देंगे। ताकि बढ़ते अपराधों पर अंकुश लग सके। इस योजना पर नौ दिन क्या क्या कार्य करने हैं,इसकी पूरी योजना टीम ने बना ली है। देवी के नौ रूपों के अनुसार नौ दिनों के कार्यक्रम का खाका तैयार है। ज़िला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के द्वारा जिस प्रकार इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है और नीता अहिरवार जी का जो योगदान है,वो वास्तव में प्रशंसनीय है। आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना के अलावा उपाध्याक्ष चित्रा जौहरी, सचिव रीमा अग्रवाल , मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना, दीपा, विभा सक्सेना, सौम्या स्वामी आदि भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !