भारत नहीं थाईलैंड में है भगवान गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा !
थाईलैंड के चाचोएन गासो शहर को ‘सिटी ऑफ गणेश’ के नाम से जाना जाता है.
यहां के ख्लॉन्ग ख्वेन गणेश इंटरनेशनल पार्क में 39 मीटर ऊंची भगवान गणेश एक प्रतिमा है जिसे दुनिया में सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा माना जाता है.
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !