CBSE के सिलेबस से खास विषयों को हटाए जाने की बातें झूठ के अलावा कुछ नहीं
CBSE के सिलेबस से खास विषयों को हटाए जाने की बातें झूठ के अलावा कुछ नहीं
नई दिल्ली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सिलेबस से धर्मनिरपेक्षता, राष्ट्रवाद, नागरिकता, नोटबंदी और लोकतांत्रिक अधिकारों जैसे मामलों के पाठों को न पढ़ाए न जाने पर उपजे विवाद पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दो टूक कहा कि सीबीएसई के सिलेबस से कुछ विषयों को हटाए जाने पर जो बातें हो रही हैं वे सिर्फ मनगढंत हैं। उन्होंने विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि बच्चों तक शिक्षा पहुंचाना हमारा समर्पित कार्य है, हमें शिक्षा को राजनीति से रखना होगा और राजनीति को और शिक्षित बनाना होगा। रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीबीएसई के सिलेबस से कुछ विषयों को हटाए जाने पर पर बहुत सारी असंसदीय टिप्पणी की गई हैं। इन टिप्पणियों के साथ समस्या यह है कि वे झूठी बातों को बताने के लिए चुनिंदा विषयों को जोड़कर सनसनी का सहारा लेते हैं।
विपक्ष का आरोप है कि एक खास तरह की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए भारत के लोकतंत्र और बहुलतावाद संबंधी पाठों को ”हटायाÓÓ जा रहा है। निशंक ने कहा,” इसका एकमात्र उद्देश्य सिलेबस को 30 प्रतिशत तक कम करके छात्रों के तनाव को कम करना है। यह कदम हमारे ”सिलेबसफॉरस्टूडेंट्स 2020ÓÓ अभियान के माध्यम से शिक्षाविदों से प्राप्त सुझावों पर विचार करके और विभिन्न विशेषज्ञों की सलाह और सिफारिशों पर उठाया गया है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ