आशा कार्यकर्ता के आंदोलन को भाकपा माले ने समर्थन दिया।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर में आशाकर्मी की जारी आंदोलन का समर्थन में आज भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा के साथ रेफरल अस्पताल जाकर समर्थन दिया।
उनके पक्ष में धरना को संबोधित करते हुए माले नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आशाकर्मी को 18 हजार रूपये मानदेय देने, उन्हें सरकारी सेवक घोषित करने समेत उनके तमाम मांगों को जायज बताते हुए सरकार से इन मांगों को पूरा करने की मांग की है। आशाकर्मी, आँगनवाड़ी एवं रसोईया के आंदोलन को समर्थन करते हुए 7 दिसंबर को 11 बजे से ताजपुर के नीमचौक स्थित मोतीपुर पूल से एकजुटता मार्च निकालने की घोषणा कीया है।उन्होंने ताजपुरवासियों से इस मार्च में शामिल होकर सफल बनाने की अपील भी कीया है।