छात्र-छात्राएं को भी परीक्षा देने की तैयारी कराये।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर के शंकर टाकीज रोड, फल मंडी के पास, न्यू विद्या साइंस कोचिंग सेंटर में एक परीक्षा परीक्षण आयोजित किया गया ।
जिसमें उर्दू के शिक्षक क़ारी ज़ियाउद्दीन बानदवी ने पसंवादाता से बातचीत के दौरान कहा कि बच्चों को परीक्षा देने का अभ्यास कराना बहुत जरूरी है क्योंकि अधिकांश छात्र-छात्राएं केवल इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि वे परीक्षा कॉपी पर अपने सही जवाब सही ढंग से लिखने से अनजान हैं। अनुपूरक परीक्षा शुरू होने से पहले उन्होंने सभी छात्रों व छात्राओं को संबोधित करते हुए परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी मेहनत केवल परीक्षा तक के लिए सीमित नहीं रखना बल्कि हमेशा आगे बढ़ते रहने की कोशिश में लगे रहना । क्योंकि बिना शिक्षा के न तो हम खुद को और न ही समाज को लाभ पहुंचा सकते हैं। संवादाता के छात्र को उर्दू से लगाव नहीं होने के कारण पूछने पर क़ारी ज़ियाउद्दीन बानदवी ने बताया कि बे लगाव नहीं होने की बड़ी वजह यह है कि हमारे क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का भी अहम रोल है क्योंकि न वहाँ शिक्षा की कोई व्यवस्था है और न कोई प्रबंध। जब छात्र सभी स्तरों से होते हुए उच्य विद्यालय में पहुंचते हैं तो उर्दू को दुनिया का आठवां अजूबा समझते हैं। उन्हें न तो स्कूल में पढ़ने एवं पढ़ाने का वातावरण पर्याप्त होता है और न ही वे इस भाषा की मिठास से अवगत हैं।