प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत करेगें युवा
आंँवला (हर्ष सहानी): भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की एक बैठक स्थानीय सरगम रिजार्ट में आयोजित हुई जिसमें युवामोर्चा नगर अध्यक्ष शिवेक खण्डेलवाल ने सभी नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों का परिचय कराया। यहाँ पर शिवेक खण्डेलवाल ने कहा कि इस परिचात्मक बैठक का उदेद्य है कि हम सभी एक दूसरे को भलीभांति जान पहचान सके तथा संगठन के प्रति अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करें हमें जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करें तथा मिशन 2022 के तहत संगठन में अधिक से अधिक युवाओं को जोडें शिवेक ने बताया कि आगामी 19 अक्टूबर मंगलवार को नाथ नगरी बरेली में युवा प्रदेश अध्यक्ष का प्रथम आगमन होगा तथा कार्यसमिति की आवश्यक बैठक भी होगी इस बैठक में सभी जिम्मेदार कार्यकताओं को उपस्थित रहना अति आवश्यक है।
संचालन प्रमेश सिहं उर्फ सोनू ने किया। यहां पर यश तिवारी,राघव अग्रवाल, सत्यभान पाराशरी, कार्तिक शर्मा आदि मौजूद रहे, अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज मौर्य ने की।