काग्रेस के नेता पीएल पुनिया का बयान

संकट को घड़ी में काग्रेस ने हरदम राजनीति से दूर रहकर सरकार का सहयोग करने का काम किया-

प्रियंका राहुल जी ने हमेशा कहा कि हम सेवा भाव मे लगे है-

हम भोजन राशन की व्यवस्था की सांझी रशोई की व्यवस्था हर जिले में की

काग्रेस ने कहा बस में आप क्रेडिट न दीजिये, बस श्रमिको को घर पहुचा दीजिये- पीएल पुनिया

प्रदेश में अयोध्या ,संभल कनौज सहित दर्जनों दलितों पर हुई घटनाओं पर कोई चिंता नही है- पीएल पुनिया

काग्रेस का सवाल 30 वर्षो से सरकार में हम नही है बताए आप सरकार में रही क्या किया- पीएल पुनिया

मजदूर ज्यादा कमाई के लिए बाहर जाते है तो अच्छा है बधुवा बना कर नही रख सकते है- पीएल पुनिया

गांव गांव में रोजगार देने का कार्यक्रम मनरेगा, भोजन की व्यवस्था की-

जब सीएम रही मायावती जी क्या सुधार किया जो काग्रेस ने मजदूरों के लिए किया था तो बताए-

बीएसपी सुप्रीमो ने भी बीजेपी की तरह ही रुख रखा-

ट्विटर बहन जी ने बीजेपी का प्रेस नोट ट्वीट करने लगी बस मुद्दे पर-

प्रियंका जी की सक्रियता बहन जी को खलती है-

मायावती जी जमीन में मजदूर के लिए नही उतरती है – पीएल पुनिया

बीजेपी से बीएसपी डरी हुई है आगे चल कर गठबंधन करेगी मायावती- पीएल पुनिया

ये वो दल है जो गोडसे को पूजते है दलित विरोधी बीजेपी के पक्ष में मायावती जी खड़ी है-

दलितों पर अत्याचार करने वालो के कृत्य मायावती को बुरे नही लगते है-

बीएसपी सुप्रीमो पूरी तरह से काशीराम के बनाये रास्ते को भूल चुकी है मायावती जी -पीएल पुनिया। राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: