पीलीभीत के विधायक के खिलाफ सपाइयों ने एडीजी से की शिकायत ,सिपाही को न्याय दिलाने की मांग की।
बरेली। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओंअतुल प्रधान के नेतृव में पीड़ित सिपाही के पितादेवेंद्र कुमार निवासी मुज़फ्फर नंगर के साथ एडीजी अविनाश चन्द्र से मुलाकात कर शिकायत की पीलीभीत सुनगढ़ी थाने में सिपाही मोहित को छेत्रीय विधायक द्वारा पीटे जाने और विभिन्न धाराओं में बंद किये जाने के मामले की की जांच करने और भाजपा विधायक के कारवाई करने की मांग की ए डी जी को ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर रवि नागर,प्रमोद बिष्ट, गौरव सक्सेनाआदेश यादव, हिर्देश यादव, बृजेश यादव,आलोक यादव,अनूप यादव आदि सपाई उपस्थित रहे, ए डी जी ने मामले की जांच आई पी एस अधिकारी से कराने का आश्वाशन दिया।