छठा दिन महिला चेतना दिवस के रूप में मनाया गया
आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय योजना की दोनो इकाइयों के साथ दिवसीय शिविर का छठा दिन महिला चेतना दिवस के रूप में मनाया गया।
छात्राओं ने प्रातकाल परिषद की साफ-सफाई के बाद योगाभ्यास किया जिसमें योग वेलनेस सेंटर के श्री विजय कुमार ने उन्हें योग प्रशिक्षण दिया। उसके पश्चात छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण का उत्थान से संबंधित विभिन्न नुक्कड़ नाटकों की तैयारी की। तैयार किए गए नुक्कड़ नाटकों को पहले महाविद्यालय से आए श्री सचिन कुमार एवं अपने कार्यक्रम अधिकारियों डॉ अनु महाजन व फोजिया खान के समक्ष प्रस्तुत किया। तत्पश्चात रैली के रूप में महिला सशक्तिकरण के नारों के साथ जगतपुर बस्ती में गई वह बस्ती के लोगों के सामने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का महिला सशक्तिकरण पर का जलवा सहयोगी छात्राओं ने बस्ती को जागरूक करने का प्रयास किया इसके अतिरिक्त आकांक्षा एवं सहयोगी छात्राओं ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक उन्मूलन के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बौद्धिक सत्र में स्वामी ज्ञान समर्पण जी ने लिंग भेदभाव विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं ही अपने साथ हो रहे भेदभाव से लड़ना होगा और महिलाओं को समाज में उचित स्थान प्राप्त हो इसके लिए पहले उन्हें सभी सुविधाओं को समान रूप से भी दिया जाना आवश्यक है। तत्पश्चात श्री हरिओम तिवारी जी चुकी आजाद इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं उन्होंने महिला उत्थान के विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर स्वरचित कविता भी सुनाई।