साड़ी पर डिजायनर सब्यसाची के बिगड़े बोल, जवाब में लोगों ने किया ट्रोल
देश के फेमस फैशन डिजाइनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस की पहली पसंद रहने वाले सब्यसाची मुखर्जी अक्सर अपने खूबसूरत कलेक्शन के लिए चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान वो देश की युवा पीढ़ी की आलोचना करके बुरे फंस गए है ।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को हावर्ड इंडिया कांफ्रेंस में डिजाइनर सब्यसाची ने भारतीय छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर युवा लड़कियों को साड़ी पहननी नहीं आती है, तो ये उनके लिए शर्म की बात है। सब्यसाची ने कहा कि साड़ी भारतीय परिधान है और इसे आपको बांधना आना ही चाहिए। अगर नहीं आता है तो आप अपनी संस्कृति के लिए क्या कर रहे हैं। उन्होंने यहां भारतीय परिधान के बदले वेस्टर्न कपड़ों की बढ़ती मांग पर भी बात की।
इसके अलावा जब सब्यसाची से भारतीय परिधान साड़ी को पहनने में होने वाली परेशानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह सबसे खूबसूरत परिधान है। पूरे विश्व में लोग इसके दावाने हैं। वह भारतीय महिलाओं को साड़ी से ही पहचानते हैं’।
सब्यसाची ने हाल ही में एक खूबसूरत साड़ियों का एक कलेक्शन जारी किया था। इस कलेक्शन को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण साड़ी पहने नजर आई थीं। वह सब्यसाची के इस नए कलेक्शन के लिए करवाए फोटो शूट में काफी ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही थीं। दीपिका के इस नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को सब्यसाची ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपनी कुछ यादों को भी शेयर किया है। सब्यसाची ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि इस कलेक्शन की प्रेरणा उन्हें उनकी मां से मिली है। इस कलेक्शन में उनका इमेजिनेशन साफ नज़र आ रहा है। दीपिका इन तस्वीरों में खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनी है। उनकी एक तस्वीर में उन्होंने सिर पर बेंदा और माथे पर बिंदी भी लगाई है। इस तस्वीर में दीपिका का लुक देखते बन रहा है।