उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस की बेटी बनी सा बाल्मीकि पल के साथ जो घटना हुई है समाजवादी पार्टी ने खुलकर किया विरोध।
निर्भया कांड से पूरा देश हिल गया था लेकिन आज गरीब दलित परिवार की बेटी मनीषा बाल्मीकि के साथ जो घटना हुई है वही समाजवादी पार्टी इस घटना के समर्थन में खुलकर आ खड़ी हुई है
गोवर्धन में समाजवादी कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा बाल्मीकि समाज के लोगो के साथ सोंख अड्डा से दानघाटी मन्दिर तक केंडल मार्च निकाला कैंडल मार्च के दौरान समाजवादी कार्यकर्ताओ द्वारा योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की और मनीषा बाल्मीकि के साथ हुई गैंगरेप घटना के आरोपियों की जल्द फासी की सजा की माग की
गोवर्धन विधान सभा से पूर्व प्रत्यासी प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में केंडल मार्च निकाल कर और गिरिराज महाराज के समुख केंडल रख 2 मिनट के मन के साथ देश की बेटी मनीषा बाल्मीक को भाव पूर्ण श्रधांजलि दी समाजवादी नेता प्रदीप चौधरी दुख प्रकट करते हुए कहा गया की उसकी जीभ काटी गई उसकी गर्दन से रीढ़ की हड्डी तोड़ी गई उसको उसके साथ बहुत ही शर्मनाक दरिंदगी की गई लेकिन योगी सरकार और हाथरस पुलिस बलात्कारी हत्यारो के साथ मजबूती से खड़ी रही
घटना के 1 हफ्ते तक गैंगरेप की धाराएं नहीं बढ़ाई गई बिचारी मनीषा बाल्मिक लगातार 14 तारीख से मृत्यु होने तक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ती रही लेकिन जिला प्रशासन और योगी सरकार ने मुजरिमों को पकड़ना भी उचित नहीं समझा जिस तरीके से अपराध बहन बेटियों पर अत्याचार दलितों , ब्राह्मणों , मुस्लिम समुदाय पर बड़े हैं यह बहुत ही शर्मिंदगी की बात है वही समाजवादी नेता प्रदीप चौधरी योगी सरकार पर जमकर बरसे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात और उप मुख्यमंत्री को अपराधी और अपराधियों का संगरक्षक तक कह डाला प्रदीप चौधरी द्वारा योगी आदित्यनाथ के तत्काल इस्तीफा देना की माँग की वही तमाम भाजपा के नेताओ पर आरोप लगाते हुए प्रदेश में जंगलराज और गुंडाराज बताया । चौधरी ने कहा आज उनके समय में लगातार दिनदहाड़े बहन बेटियों की इज्जत तार-तार की जा रही है खुले आम लोगों को गोलियों से मारा जा रहा है आज कोई बोलने को तैयार नहीं है हम सभी समाजवादी लोग बहन मनीषा बाल्मीक. को न्याय दिलाने के लिए खड़े है। इस मौके कृष्ण मुरारी मैथिल बबलू मैथिल राधाकुंड जी आर शर्मा जी मुरारी लाल शर्मा जी मान सिंह वकील साहब राजकुमार शर्मा सचिन जाटव महेंद्र चौधरी शुभम यादव अभिषेक चौधरी सचिन पहलवान रवि मैथिल सागर मैथिल मोहन सिंह जाटव शेखर जाटव मुकेश प्रकाश भवनपुरा राजकुमार भवनपुरा धारा चौधरी ब्रजकिशोर गोविंद पेंटर राम दास योगेंद्र म्हाडा सुनील शर्मा जी राजू अंजाना नीरज शर्मा , सुनील सैनी भुवनेश सोनी पोप सिंह गौरव गोस्वामी मनोज गोला बलराम ठाकुर जितेन्द्र तंवर पवन मैथिल निरोत्तम सैनी मनीष राजू रवि सिन्हा रोहित सैनी छैल बिहारी सागर मैथिल पप्पन राहुल बाल्मीकि अभिताभ बाल्मीकि गोलू छोटू बाल्मीकि आकाश बाल्मीकि राजेन्द्र बाल्मीकि