19 मार्च को घर मे हुई डकैती लाखो का गया सामान पुलिस पकडने में रही नाकाम
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना शेरगढ़ के ग्राम जमनिया जागीर के रहने वाले झम्मन लाल राठौर पुत्र पूरन लाल ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की 19 फरवरी 2022 को उसने अपनी पुत्री का विवाह किया था
जिसके उपरांत पहली बार पुत्री एवं दामाद 19 मार्च को घर आए हुए थे तभी करीब रात 12:00 बजे लगभग 6 लोग हथियारों से लैस होकर बदमाश घर में घुस आए और परिवार को बंधक बनाकर घर में डकैती डाली जिसमें लगभग आठ लाख के सोने व चांदी के जेवरात एवं 1 लाख 31 हजार 500 रुपए नगद लूट कर ले गए
और जाते वक्त किसी को भी बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देकर चले गए घटना की सूचना पर थाना इंचार्ज आए जिनको सत्य प्रकाश के खेत में चार बक्सा मिले जिसमें कुछ पुराने कपड़े और जरूरी कागजात भी थे आरोप है कि मामले में लिप्त पहचान किए गए व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था
परंतु पुलिस ने सांठगांठ कर आरोपी को छोड़ दिया जिसको लेकर पीड़ित ने एसएसपी से आरोपी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने एवं माल बरामद करवाने की मांग की है