बीसलपुर चौराहा तक जो रोड है उसकी पिछले कुछ वर्षों से नगर निगम दुआरा अनदेखी की जा रही
आज दिनाक 12 फरवरी 2020 को शादान ढाल से बीसलपुर चौराहा तक जो रोड है उसकी पिछले कुछ वर्षों से नगर निगम दुआरा अनदेखी की जा रही है
यह रोड पूरे पुराना शहर को जोड़ता है इस रोड पर आयेदिन स्कूली बच्चो और बुज़ुर्ग महिलाये पुरुष चोटिल होते रहते है कुछ दिन पहले सड़क के ख़राब होने की वजहा से एक महिला चोटिल हो गई थी जो की गर्भवती थी डॉक्टर को उस का गर्भपात करना पड़ा युवा युवा बरेली सेवा क्लब के नेतृत्व में आज यहाँ के दुकानदारों और निवासियों ने अपना नगर निगम के खिलाफ विरोध जताया अध्य्क्ष गुलफ़ाम अंसरी ने बताया कि निगम ने सड़क तो उखाड़ दी लेकिन उस को बनवा नहीं रहा है गरीबो को टैक्स के नाम पर उत्पीड़न तो खूब हो रहा है जो लोग 200 रुपए रोज़ कमाते है उन्ह के घर 20 हज़ार 30 हज़ार का टैक्स निगम भेज रहा है लेकिन सुविधा के नाम पर हवाई बाते होती है अला हज़रत ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी चंन्गेज़ खान ने बताया कि नगर निगम पुराना शहर के साथ सौतेला वियावाहर करना छोड़दे जहा शहर मे एक तरफ पोश इलाको।को।चमकाया जा रहा है उस के विपरीत पुराना शहर की सड़कों वा सफाई वयवस्था को अंधेखा किया जा रहा है यहाँ के दुकान दुकानदार सगीर खान ने बताया की एक वर्ष पूर्व निगम ने यहा का रोड खोद दिया था और कहा था कि एक महीने मे यह बन जायेगा एक साल होने वाला है अभी तक कुछ नहीं हुआ मोबिन अहमद ने कहा कि आयेदिन हमारी दुकानों मे पानी भर जाता है नालियों का हम लोगो ने काफी बार निगम मे जाकर शिकायत की आश्वासन तो मिला लेकिन सालों बीतने के बाद भी काम कुछ नहीं हुआ हम लोग स्मार्ट सिटी मे है या नर्क सिटी मे इस मौके पर चंगेज़ खान,गुलफ़ाम अन्सारी, सगीर खान हसन अली,मोबिन अहमद,सोनू,शकील खान,लालता प्रसाद पंकज कुमार,अनिल भाई,मोगली,रिज़वान खान,साकिब अहमद,शब्बू खान,अनवर खान,अफसर अली,डॉ शाज़ेब अन्सारी, नाज़िम खान आदि मौजूद रहे