हज़रत भल्ले शाह मियाँ के तीन रोज़ा उर्स की रस्मे आज से शुरू
बरेली (अशोक गुप्ता )- मलूकपुर लाल मस्जिद स्थित हज़रत सय्यद अमीन मियाँ उर्फ भल्ले शाह मियाँ रहमतुल्लाह अलेह उर्स कमेटी के मुतावली अब्दुल कय्यूम ने बताया कि हर साल की तरफ इस साल भी सादगी और एहतराम के साथ सालाना उर्स ए मुबारक मनाया जाएगा,22 फरवरी बाद नमाज़ ए इशा मिलाद ए पाक से उर्स की शुरूआत होगी,23 फरवरी को रात 9 बजे से महफ़िल ए समा की महफ़िल सजाई जाएगी,24 फरवरी को प्रता 11 बजे हज़रत सय्यद अमीन मियाँ उर्फ भल्ले शाह मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी होगी इसके बाद मुल्क व आवाम की खुशहाली तरक़्क़ी सलामती क़ामयाबी के लिये खुसूसी दुआ की जाएगी।
उर्से भल्ले शाह मियाँ के मज़ार पर उर्स की तैयारियां चल रही है,रंग रोगन का काम पूरा हो चुका है,मज़ार ए मुबारक पर अकीदतमंदों के हाज़री देने का सिलसिला जारी हैं।
जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने अकीदतमन्दो से बीमारों के लिये शिफ़ा और मुल्क व आवाम की खुशहाली, तरक़्क़ी, कामयाबी,सलामती की दुआ के लिये दरख्वास्त की है।