मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ के साथ अदा की गई कुल की रस्म , उर्स में पहुचे लाखो जायरीन
आला हजरत के 101 वें उर्से रज़वी में लाखों ज़ायरीनों ने की शिरकत।
बरेली। आला हजरत फ़ाज़िले बरेलवी हज़रत अहमद रज़ा खां के 101 वें उर्से रज़वी के कुल की रस्म 2 बजकर 38 मिनट पर हुई । सज्जादा नशीन हज़रत अहसन रज़ा ख़ाँ ने फातेहा पढ़ी दरगाह आला हजरत के हज़रत सुब्हानी मियां, हज़रत तौसीफ मियां, हज़रत अफ़रोज़ मियां, हज़रत फेज़ रज़ा, सय्यद आसिफ मिया, सय्यद आमिर मियां, ने फातेहा में सूरत क़ुरआन पढ़ी ।इस मौके पर देश विदेश आये उलेमाओं ने अपनी अपनी जुबान में तक़रीर की । इस्लामिया मैदान में उर्से रज़वी में बड़ी तादाद में ज़ायरीनों ने शिरकत की।रामपुर रोड पर इस्लामिक स्टडी सेंटर मथुरापुर में भी उर्स मनाया गया। बड़ी तादाद में ज़ायरीनों के उर्स रज़वी में आने के कारण ज़िला प्रशाशन के लिये एक चुनोती थी पूरा शहर जाम से बंचाने के लिये ज़िला प्रशासन के अधिकारी जिला अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पल पल की खबर लेते रहे । दरगाह आला हजरत की तरफ से टी टी एस के पदाधिकारियों और आर ए सी रज़ा एक्शन कमेटी के सदस्यों ने सारी व्यवस्था पर नज़र रखी और ज़ायरीनों को को कोई परेशानी नही होने दी ।पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी ट्रैफिक व्यव्यस्था को सम्भालते रहे दुसरे जनपदों से भी पुलिस फ़ोर्स को बुलाकर तैनात किया गया था ज़ायरीनों ने आला हजरत की लिखी दीनी किताबो के लगें स्टाल पर जाकर किताबों की खरीदारी की। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरेशी , औरंगजेब नूरी, शाहिद नूरी, और उनकी टीम ने तीन रोज़ा उर्स की व्यव्यस्था संभाली,ज़ायरीनों की लिये रेलवे ने उर्स मैदान के पास टिकेट विंडो का भी इंतिज़ाम किया ,