शिक्षा में सुधार जन-जन का अधिकार कार्यक्रम किया गया।
समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखंड के सारी पंचायत वार्ड नं०-13 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक रामगुलाम महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अनंत कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा में सुधार जन जन का अधिकार कार्यक्रम के तहत सारी पंचायत में अपने 25 सूत्री मांग के समर्थन में आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,साथ ही आम आदमी से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार चाहते हैं,
तो हमारी मांग के समर्थन में दो फरवरी को होने वाले आक्रोश मार्च में अधिक से अधिक संख्या में लेने की अपील की।छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह वारिसनगर प्रभारी बेलाल राजा ने कहा कि इस प्रखंड से भी तीस हजार हस्ताक्षर कराकर राज्यपाल को सौंपा जाएगा, साथ ही लोगों से अपील की गई कि संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक बूथ पर10 सदस्यीय बूथ कमिटी का निर्माण करने की जरूरत है।जब तक संगठन को मजबूती प्रदान नही करती है तब तक राजनीति में मजबूत दावेदारी नही पेश कर सकते हैं।मौके पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष स्वीटी प्रिया,लालबाबू महतो,अरविंद कुशवाहा, आफताब आलम,कुंदन कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह,अमरजीत कुमार, जयनारायण, दिनेश पासवान,मो०शमशेर आलम, मो०आलमगीर, मो०जहाँगीर, फिरोज अंसारी, श्रवण महतो, निरंजन ठाकुर,मो०अख्तर, मो०लाडले, मो०रियाज इत्यादि लोग उपस्थित थे।