माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
बरेली, 01 जुलाई। माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
माननीय सांसद ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक भविष्य में समय अवधि पर हो यह बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक होती है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी बैठक में हो उससे पूर्व पूर्ण तैयारी कर बैठक में प्रतिभाग करें। मा0 जनप्रतिनिधियों को सभी संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा कराए गए विकास कार्यों से अवगत कराएं।
मा0 जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि हर घर जल योजना के अंतर्गत ग्रामीणों में ओवरहैड टैंक बनाए गए हैं वहां की सड़कें खुदी छोड़ दी गई हैं उन सड़कों को बनाया नहीं गया, जल निगम विभाग के द्वारा गांव में एनजीओ के द्वारा लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं पानी की टंकी पर रखे जाने हेतु जिस पर धन की मांग की जा रही की शिकायतें मिल रही हैं।
मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरूण कुमार ने कृषक भाईयों से कहा कि अपनी खेत की मेड़ पर वृक्षारोपण करेंगें तो उसका पैसा मनरेगा द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने यू लिपटिस और पपलर के पेड़ को छोड़कर अन्य पेड़ भी फ्री दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए।
जिलाधिकारी ने मा0 जनप्रतिनिधियों से कहा कि यदि कोई एनजीओ के द्वारा पानी की टंकी देखरेख के लिए धन मांग कर रहा है तो लिखित में अवश्य दें, जिससे जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उस पर एफआईआर दर्ज करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि 15 गांव में हर घर पानी पहुंचाने का कार्य पूर्ण हो गया है उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने ग्राम सिरोही में पानी की टंकी पर रखा गया व्यक्ति का भुगतान किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए कि परिवार कल्याण योजना के अंतर्गत जहां पर पात्र लाभार्थियों को राशन की कम दिया जा रहा है उसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति नियमानुसार की जाए। उन्होंने अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस सड़कों में गड्ढे हो गए हैं उनको गड्ढा मुक्त किया जाए।
बैठक में मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, मा0 सांसद श्री धर्मेन्द्र कश्यप, मा0 एमएलसी श्री कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एपी आर्य, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मा0 जनप्रतिनिधि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन