UP-Bareilly के पुराना शहर चक चुंगी पर इस्लाम बब्बू वार्ड नंबर 71 के क्षेत्रवासियों को गंदगी व पानी से आ रही है दिक्कत

UP-Bareilly के पुराना शहर चक चुंगी पर इस्लाम बब्बू वार्ड नंबर 71 के क्षेत्रवासियों को गंदगी व पानी से आ रही है दिक्कत वहां के लोगों का कहना हैकरुणा के चलते हुए इतनी गंदगी है के सभासद कुछ नहीं कर रहा

लोग नगर निगम सभासद दोनों के यहां चक्कर लगा रहे हैं पर फिर भी कुछ नहीं हो रहा है ना ही यहां पर कोई सफाई कर्मचारी आता है आता है तो ₹20 घर लेकर जाता है यहां के क्षेत्र वासियों ने बताया अपनी जुबानी

 

 

बरेली से मुश्ताक़ सिद्दीक़ी की रिपोर्ट !