लाल फाटक ओवरब्रिज का दौरा किया जनसेवा टीम ने,
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली,लाल फाटक ओवरब्रिज का दौरा किया जनसेवा टीम ने,सेतु निगम और रेलवे पब्लिक की समस्याओं की तरफ ध्यान दे और जल्द से जल्द लाल फाटक पुल के काम मे तेज़ी लाकर पूरा करें।जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने लाल फाटक ओवरब्रिज का दौरा किया और क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली,
जनता और राहगीर इस लेटलतीफी वाले काम से परेशानियों का सामना कर रहे है,धूल डस्ट मिठ्ठी,जाम, सड़क पर गड्ढे और गन्दगी की समस्या से जूझ रहे हैं,वहीं जब रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर अक्सर जाम रहता है और लाल फाटक से लेकर अमरावती पब्लिक स्कूल के आगे इंडिया ऑयल पेट्रोल पंप तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो चुके है
इस सड़क का निर्माण कार्य होना भी ज़रूरी है,लाल फाटक ओवरब्रिज परियोजना पर रेलवे की सुस्ती इस तरह चलती रही तो पुल बनने में बहुत टाइम लग जायेगा ! रेलवे विभाग दोनों क्रासिंग के ऊपर ब्रिज बनाने का काम जल्द कर दे तो पुल जल्द ही शुरू हो सकता है,
क्रासिंग के ऊपर ब्रिज बनाने के गर्डर अभी तक नहीं आये है।ब्रिज के फिनिशिंग वर्क में कितना वक़्त लगेगा कोई भी एक निश्चित समय क्यों नही बता पा रहा है लाल फाटक क्रासिंग पर ब्रिज लगभग पिछले 6 सालों से बनाया जा रहा है,लेकिन अब तक जनता को राहत नही मिली है।
जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ब्रिज से सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अपने हिस्से काम जल्द से जल्द पूरे ताकि जनता लगातार होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल सके।जनसेवा टीम ट्रस्ट के पम्मी वारसी,डॉ सीताराम राजपूत,हाजी साकिब रज़ा खान,निक्की वर्मा,सलमान शम्सी,नदीम खान,शोएब खान,हाजी यासीन कुरैशी आदि ने लाल फाटक ओवरब्रिज का जल्द पूरा करने की मांग की।