मलिहाबाद ब्लाक के माल ग्राम खखरा में महामानव पेरियार ई० वी० रामास्वामी नायकर जी व प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना भीमाबाई होलकर की जयंती पर कार्यक्रम हुआ आयोजित*
लखनऊ मलिहाबाद विधानसभा के माल गाव में महामानव पेरियार ईo वी o रामास्वामी नायकर वा प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी वीरगाना भीमाबाई होल्कर की जयंती(मां वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर पाल सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश सामाजिक संगठन) बैनर तले मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ।
प्रधान श्री शिव पाल जी कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री गुरु प्रसाद पाल जी कार्यक्रम के आयोजक श्री राम प्रकाश पाल जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आपका बेटा आपका भाई जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पाल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ समाजवादी पार्टी लखनऊ, उपस्थिति में प्रधान मोरा श्री बबलू पाल जी पूर्व प्रधान श्री सूबेदार पाल जी फिल्लौर पूर्व प्रधान श्री कैलाश पाल जी जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विवेक पाल गुरु जी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर यूथ बिग्रेड श्री चंद्र प्रकाश पाल जी जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजसेवी श्री रिंकू पाल जी श्री राम सुमेर पाल जी श्री सुजीत पाल जी जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्री राम बरन पाल जी छात्र नेता श्री वीरू पाल जी अध्यापक आदरणीय श्री राम प्रताप पाल जी ब्लॉक अध्यक्ष माल श्री जगदीश पाल राजा जी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्री छत्रपाल जी श्री संजय पाल जी व समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे लोगों ने आशीर्वाद दिया कि आप आगे चलें पूरा लखनऊ जनपद का पाल समाज आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेगा और आपके बेटे आपके भाई को जो सम्मान दिया इसके लिए आप सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्त किया