लखनऊ लंगर-ए-आदम हैदरगंज स्थित ईदगाह मस्जिद में एक वर्ष पूर्ण हो जाने पर हुआ कार्यक्रम
ईदगाह मे कराया 1 वर्ष से कराया जा रहा है लंगर लंगर-ए-आदम व मॉल गरीबों के लिए किया जा रहा है मुफ्त लंगर!!
कुछ नौजवानों की तरफ से कराया जा रहा है मुफ्त लंगर!! 1 साल से रोज कराया जा रहा है ईदगाह में मुफ्त लंगर!! हर मजहब के लिए है लंगर-ए-आदम!! आदम किचन की जानिब से ईदगाह मस्जिद में कराया जा रहा लंगर-ए-आदम!! 1 वर्ष पूर्ण होने पर ईदगाह में किया गया कार्यक्रम कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप मे जॉइंट कॉमिशनर नवीन अरोरा उपस्तिथ हुए कोविड 19 की गाइड लाइन का ध्यान में रखते हुए जॉइंट कॉमिशनर नवीन अरोरा ने लोगो को कंबल और कपड़े वितरण किये। ईदगाह से हर ज़ोर बाते जायेगे ज़रूरत मंदो को कपड़ा वा कम्बल।।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !