विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम

un-press

 

समस्तीपुर जिले के धरमपुर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान पर विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता व स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की प्रेस लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की पर्याय है। उन्होंने कहा की वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की।

तब से 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस मनाया जाता है। राजद प्रवक्ता ने कहा की इस दिवस का उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है और साथ ही ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता को भी दोहराता है।

माननीय विधायक ने कहा की यूनेस्को द्वारा 3 मई को पर वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज भी दिया जाता है। यह पुरस्कार प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले उन व्यक्ति अथवा संस्थान को दिया जाता है जिसने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उल्लेखनीय कार्य किया हो। राजद प्रवक्ता ने प्रेस की स्वतंत्रता की वकालत करते हुए प्रेस की पवित्र गरिमा व मर्यादा की सराहना की तथा उन्होंने कहा की सरकारी तंत्र द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता का हनन नहीं किया जाना चाहिए।

राजद प्रवक्ता ने कहा की भारत में एक सत्ताधारी दल के द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता पर हनन , केंद्रीय जाँच एजेंसियो का दुरूपयोग और नफरत की राजनीति करने के कारण आज लोकतंत्र , संविधान तथा लोकतंत्र की चौथे स्तम्भ की पर्याय प्रेस की स्वतंत्रता खतरे में है।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद उपाध्यक्ष मोहम्मद अरमान सदरी, जिला उपाध्यक्ष विपीन सहनी, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , नगर अध्यक्ष छोटन खान , प्रांतीय नेता हरेंद्र कुमार, सोनी कुमारी , पिंकी राय, राजद नेता जितेंद्र सिंह चंदेल , विमल पासवान , मोहम्मद सना उर्फ चीना, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, फैसल आलम मन्नू , नागमणि , राकेश कुशवाहा , मनोज कुमार राय, ओमप्रकाश , बबलू , नवीन, अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू तथा शिक्षण संस्थान के शिक्षक व सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे l

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: