कोविड 19 वैक्सीनेशन पुरस्कार लकी ड्रा का कर्यक्रम कलेक्ट्रट सभागार में हुआ सम्पन्न।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली ——————– कोविड 19 वैक्सीनेशन पुरस्कार लकी ड्रा का कर्यक्रम कलेक्ट्रट सभागार में हुआ सम्पन्न।
बरेली 07 अप्रैल। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार नें कोविड 19 वैक्सीनेशन पुरस्कार लकी ड्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 12 बजे लकी ड्रा निकाला गया। जिसमें हेल्थ केयर वक्रर्स और फ्रांट लाइन वक्रर्स जिन्हे कोरोना वैक्सीन के दोनो डोेज लग चुकी हैं उनकी पर्चियां निकाली गई जिसमें धर्मराज (भोजीपुरा), शिरामत अली (भ्रमपुरा), हरपाल सिंह (मड़ीनाथ), अनीश जौहरी (राममूर्ति मेंडिकल कालेज), जगदीश सिंह (सैनिक कालांेनी), रामनारायण सिंह (डिस्टिक आइ हास्पिटल), के बैंक अकाउण्ट में दो हजार रुपये भेजे जायेंगे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !