उत्पाद विभाग की टीम को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है।
गया।अभियान दौरान एक लग्जरी कार से 29 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में उत्पाद सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम एसआई अश्विनी कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर डोभी मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। सहायक आयुक्त श्री शाह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर दिल्ली नंबर की टोयटा कार को रोकवाया गया। कार रुकते ही दो लोग किसी तरह फरार हो गए। तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए। जहाँ तलाशी के दौरान प्रेस लिखे लग्जरी कार से 29 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुए। उन्होंने बताया कि इनलोगों से पूछताछ के क्रम में बताया कि छतीसगढ़ से आ रहे थे गुमला से ये गांजा किसी ने दिया था और गया होते हुए पटना डिलेवरी के लिए ले जाया जा रहा था।
पकड़े गए तस्करों में दो युवक गोपालगंज और नाबालिग लड़की छत्तीसगढ़ की है। दिल्ली नंबर की गाड़ी पर प्रेस लिखा हुआ स्टीकर लगा है।
पकड़े गए तस्करों में दो युवक विनोद कुमार साहनी और सनोज यादव गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के लक्षवार गांव के रहने वाले हैं। जबकि नाबालिग लड़की छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला के बकावनु थाना क्षेत्र के सरगीपाल गांव की रहने वाली है।