प्रधानमंत्री ने पात्रों से 11 से 14 अप्रैल तक कोविड टीका उत्सव मनाने को कहा !
24 वैज्ञानिकों ने खुला पत्र भेज कर की कोरोना वायरस उत्त्पति की पुनः जांच की मांग –कोविड टीका की बर्बादी में भी कमी लाएं, देश मे वेक्सीन की कमी नहीं — निर्भय सक्सेना — भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे कोरोना की तीसरी लहर से बचाब को ‘टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट 3 टी’ (जांच, निगरानी, इलाज) पर जोर देकर कहा कि इससे कोरोना केस की संख्या में आंकड़ो में बढ़त तो होगी पर सभी को इसकी आलोचनाओं की परवाह नही करनी है। राज्यों के मुख्यमंत्रियो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड टीका की बर्बादी में भी कमी लाने को कहा। देश मे कोविड वेक्सीन की कमी नही है। साथ ही प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पात्र लोगों से कोविड 19 टीका उत्सव भी मनाने की अपील की है । उधर यूरोप, अमरीका, जापान, ऑस्ट्रेलिया के 24 वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को खुला पत्र भेज कर कोरोना वायरस की उत्त्पति की पुनः जांच की मांग की है। क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संघटन ने चीन को कलीन चिट दे दी थी। भारत में भी कोविड 19 वायरस की अब एक साल बाद चल रही दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है। बच्चे भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। देश के विभिन्न राज्यों में हर दिन आने वाले नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं। कई राज्यो में रात्रि कर्फ्यू लगने से मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महल ने रमजान में तरावीह की नमाज डेड़ पारे की पढ़ कर रात्रि 9 बजे तक सभी से घर जाने की अपील की है। साथ ही कोविड 19 नियमों का पालन करने को भी कहा है। कुछ दिन बाद आने वाली नवरात्र में नागरिकों को अब समझना ही होगा कि कोविड 19 से अपने परिवार के बचाव के लिए मास्क और 2 गज की दूरी अब एक साल बाद और भी जरूरी है। बाहरी खानपान से बचना ही होगा। परिवार सदस्यों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा, देसी मसाले, भाप का सेवन, नियमित व्यायाम भी करना आवश्यक है। देश के अब वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में कोरोना के ताबड़तोड़ नए मामलों के पीछे सबसे बड़ी वजह इसके अलग-अलग वेरिएंट को पहचान अभी तक पूरी तरह नहीं पाना हो सकता है?। भारत में कोरोना के इन न्यू वेरिएंट्स को पता लगाने में देरी हो रही है जिसकी वजह से नुकसान अधिक हो सकता है। भारतीय वैज्ञानिकों के अनुसार, इससे न सिर्फ इलाज बल्कि कोविड वैक्सीन का असर भी प्रभावित हो सकता है।
कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम भाजपा के बरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी ने कोविड वेक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली। वेक्सीन के बाद भी डॉक्टरों में संक्रमण अभी भी हो रहा है जिससे घबराने की जरूरत नही है।अभी तक देश में कुल 9 करोड़ 43 लाख 34 हजार 263 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई भी जा चुकी है। देश मे कोरोना के मरीजो की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रख यू पी के लखनऊ सहित कई जिलों, दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार से 60 घंटे का लोकडाउन भी होने जा रहा है। अब देश मे कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने से लोगों के दिल में एक बार फिर लॉकडाउन की दहशत हो रही है। कुछ लोग दिल्ली को छोड़कर वापस अपने गृह राज्यों को भी लौटने पर विचार कर रहे हैं। लोग नहीं चाहते कि अगर देश या दिल्ली में पुनः लॉकडाउन लगे तो उन्हें फिर से समस्या से गुजरना पड़ सकता है।
कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में शिरडी साईं बाबा मंदिर के कपाट बंद हो गए जबकि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के लिए भी निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। स्कूल बंद चल रहे हैं।
केंद्र सरकार ने भी कोरोना का टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी टीकाकरण केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है। इसके तहत यदि किसी सरकारी या निजी दफ्तर में सौ से ज्यादा लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं तो वहां केंद्र बनाकर टीकाकरण किया जा सकता है। सरकार ने कहा है कि राज्य टीकाकरण को बढ़ाने के लिए 11 अप्रैल से सरकारी एवं निजी कार्यालयों में केंद्र स्थापित शुरू कर सकते हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री केंद्र सरकार पर कोविड वेक्सीन की पूरी मात्रा उपलब्ध नही कराने का आरोप लगा रहे हैं जबकि सरकार का कहना है कि वेक्सीन की कमी नही है। 13.5 करोड़ वेक्सीन खरीद कर राज्यो को भेजी गई है। 9.1 करोड़ वेक्सीन की खपत भी हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार महाराष्ट्र में ही लगभग 5 लाख वेक्सीन खराब हुई हैं।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले के बीच एम्स और लोक नायक अस्पताल की नया पर्चा बनाने की कुछ सेवाएं एवम नए मरीजों के लिए ओटी की कुछ सेवा भी बंद कर दी गई हैं। देश में पिछले 24 घंटे मे कोविड 19 के 1 लाख 31 हजार 968 नए मामले आने के बाद कोविड के कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गई। 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 67 हजार 642 हो गई है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9 लाख 79 हजार 608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1करोड़ 19 लाख 13 हजार 292 है।
अभी तक देश में 30 वें दिन तक कुल 9 करोड़ 43 लाख 34 हजार 263 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोविड 19 का टीका उत्सव भी मनाने की अपील की है । निर्भय सक्सेना बरेली। मोबाइल 9411005249
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !