दूसरे समुदाय में विवाह करने बाली लड़की पर जबरन धर्म की रीतिरिवाजों को अपनाने का दबाब
बरेली में एक धर्म की युवती ने दुसरे धर्म के युवक से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज कर लिया था , अब उक्त युवती ने अपनी ससुरालियों पर जबरन दूसरे धर्म की परंपरा आपनाये जाने का आरोप लगाया हैं
युवती का आरोप है कि वह विवाह के बाद से अपने पति के साथ परिवार में रह रही है पति भी उसके साथ चैन से रह रहा है दोनों अपने अपने धर्म के अनुसार परंपराओं का निर्वहन कर रहे है,
पीड़िता का आरोप है कि परिवार के अन्य ससुरालीजन दोनों के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर उतारू हैं
पीड़ित युवती ने जबरन धर्म के रीतिरिवाजों को अपनाने का आरोप ससुरालियों पर लगाया है।
पीड़ित आज उक्त मामले को लेकर एक सामाजिक संस्था नारी शक्ति नारी सम्मान समिति , की , अध्यक्षा यास्मीन जहां के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची।
यास्मीनजहां ने ठहराया गलत ,बताया कि हर इंसान को अपने तरीके से जीने का हक है , ऐसे मामलों में किसी का हस्तक्षेप सरासर गलत है , पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों के इस कृत्य में थाना बारादरी पुलिस उसकी कोई मदद नहीं करब्रह्य है और उल्टा उसे व उसके पति को हड़का रही है।