मानवता की शक्ति बढ़ती है इंसानियत के काम आने का एक रूप ही रक्तदान है
आज दिनांक 26 .6.2020 को मेगा सिटी अपार्टमेंट संजय नगर
बरेली में डॉक्टर अन्नू महाजन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया मेगा सिटी अपार्टमेंट के सभी सदस्यों ने पूर्ण उत्साह के साथ इसमें भाग लिया वह अपना सहयोग दिया डॉ गोपाल ने सर्वप्रथम रक्तदान किया इसके पश्चात लगातार अमित अग्रवाल इंद्रजीत निशांत अरोड़ा किंशूक सिंह इंद्रजीत सिंह अनुज कुमार गुप्ता देवेंद्र महाजन अनु महाजन मन्नू अग्रवाल मनु सेठ के अतिरिक्त लगभग 38 लोगों ने भाग लिया
डॉ अनु महाजन ने बताया की इस साल विश्व रक्तदाता दिवस का विषय है” सुरक्षित खून जिंदगी बचाता है “जो कि 14 जून को था क्योंकि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच रक्त की कमी को देखते हुए इसकी सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर जोर दिया जा रहा है हमारे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन स्वयंसेवी संगठनों और जो लोग काम कर रहे हैं इस क्षेत्र में उनसे रक्तदान की बार-बार अपील कर है तथा ताकि देश में किसी तरह की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रक्त का पर्याप्त भंडार हो इसलिए हम सभी को रक्तदान जो कि एक महादान है उसके लिए आगे आना चाहिए डॉक्टर देवेंद्र महाजन ने बताया की एक व्यक्ति के शरीर में 10 यूनिट यानी 5 से 6 लीटर रक्त होता है रक्तदान में केवल 1 यूनिट रक्त ही लिया जाता है और कई बार कार एक्सीडेंट में 100 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है एक व्यक्ति रक्तदान करके 3 लोगों की जिंदगियां बचा सकता है पुरुष 3 महीने में और महिला 4 महीने के अंतराल पर नियमित रक्तदान कर सकते हैं रक्तदान महादान है अतः हम सभी को इसलिए आगे आना चाहिए रितेश सिंह ने कहा की मुझे बहुत खुशी है कि मैं रक्तदान में अपना सहयोग कर पाया मनु सेठ ने बताया कि मैं हर 6 महीने बाद ब्लड डोनेट करता हूं और यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे एक छोटे से सहयोग से किसी की जिंदगी बच पाती है मेगा सिटी परिवार के सभी सदस्यों ने डॉ अनु महाजन की कार्य की प्रशंसा की और उन्हें विश्वास दिलाया की उनके इस प्रकार किए गए जागरूक अभियान में हम उनका हमेशा सहयोग करेंगे! आई एम ए ब्लड बैंक की पूरी टीम जिसमें डॉक्टर पारुल प्रिया , काउंसलर सपना आर्य, टेक्नीशियन अतुल सिंह ,देवेंद्र दुबे द्वारा पूरी सुरक्षा व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य किया गया महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डायरेक्टर राष्ट्रीय सेवा योजना अशोक श्रुति व कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सोनपाल सिंह व कार्यक्रम समन्वयक आगरा यूनिवर्सिटी डॉक्टर रामवीर सिंह ने डॉ अनु महाजन को ऑनलाइन बधाई उनके इस कार्य के लिए दी!