पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी ने खुद ही रचा था अपहरण का खेल
समस्तीपुरजिले के आर्य समाज रोड से किराना व्यवसायी राजु कुमार 27 वर्ष पिता राम सागर महतो जो मुफस्सिल थाना हल्का के कोरबद्धा निवासी को कुछ अज्ञात अपराधियों ने स्कार्पियो से अपहरण कर लिया था। इस सिलसिले में सूचना के अनुरूप सत्यापन के क्रम में नगर पुलिस द्वारा आर्य समाज रोड का सी0सी0टी0वी0 का फुटेज अवलोकन करने के क्रम में पता चला कि अपह्रत राजु कुमार विभूतिपुर थाना हल्का में है।
इस तरह नगर पुलिस द्वारा राजू कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी के बाद पुलिस निरीक्षक एच एन सिंह तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रीतिश कुमार द्वारा गहनता से पूछताछ की गई ।प्रारम्भ में व्यवसायी द्वारा भ्रामक सूचना दिए जाने का प्रयास किया।
अपह्रत से कई दफा पूछताछ तथा तकनीकी साक्ष्यों से व्यवसायी से पूछने के बाद उसने स्वीकार किया कि वह खुद घरेलू विवाद के कारण घर से चला गया था। इधर प्रेस वार्ता कर नए डी एस पी प्रीतिश कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि अपहरण की सूचना पूरी तरह गलत निकला। बाहर हाल पुलिस हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं।
रमेश शंकर झा, समस्तीपुर (बिहार)