पुलिस ने 30 लाख की फिरौती भी दिलवाई फिर भी अपहरण किये गए युवक की हत्या
कानपुर में कानून व्यवस्था नष्ट:
पुलिस ने 30 लाख की फिरौती भी दिलवाई फिर भी अपहरण किये गए युवक की हत्या
यह घटना चीख चीख कर कह रही है,एनकाउंटर और फ़र्ज़ी आंकड़ों की हवाबाज़ी का जुलूस निकल गया है
हुक्मरानों ये चीखें सुनो,सिर्फ आंकड़ों के खेल से,ब्रांडिंग से सिस्टम नहीं चलता….