बरेली कॉलेज बरेली के स्थाई कर्मचारियों का धरना रहा जारी सोमवार को करेंगे सत्याग्रह उपवास, जल्दी मांगों के न माने जाने पर तालाबन्दी की भी चेतावनी
बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचरियो का धरना लगातार जारी है आज भी कर्मचरियो ने नारेवाजी की , जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि हमारी मांगों को ज्यादा दिनों तक अनदेखी की गई तो हम कॉलेज में तालाबन्दी करने को मजबूर होंगे , हम सोमवार को अपना आन्दोलन तेज करने की कड़ी में 11 बजे से सत्याग्रह उपवास करेंगे , बरेली कॉलेज में भ्रष्टाचार के दोषी ही कॉलेज कैसे चला रहे हैं ?
जिनसे हम अस्थायी कर्मियों के अधिकारों को कुचला जा रहा है अधिकारियों की मौजूदगी में जो तय हुआ था उसको आज तक नए प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन ने नहीं माना ,वेतन में दो वर्षों से एक पैसे की बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है और न ही कोई अन्य समस्या हल हो रही है आखिर हम कर्मचारी क्या करें , अव आर पार ही विकल्प है हमारे सामने , सुनील कुमार सचिव ने कहा कि हम हर तरह के संघर्ष को तैयार है , मांगों को जल्दी ही सुने सरकार ,रिसीवर बैठाए , नियमितीकरण करे अन्यथा हम तेज करेंगे आन्दोलन। धरने के संचालन को डॉ मनीष मिश्रा ने किया , इस मौके पर संजीव , राजीव कुमार, गंगा प्रसाद ,भीकम सिंह ,तारा सिंह , दीपक , नानक चन्द , वंश गोपाल शर्मा ,अमित शर्मा ,बलि अहमद , राजाराम ,लालाराम , दयाशंकर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।