बरेली । प्रार्थी मेवाराम पुत्र हुलासी राम निवासी – ग्राम नरखेड़ा गौटिया थाना शाही जिला बरेली का रहने वाला
दिनांक 20 . 09.2021 को समय करीब 12:00 बजे दिन भतीजे के मेढ़ के विवाद को लेकर मेरे गांव के ही भगवान दास पुत्र बुद्धसेन व अशोक पुत्र भगवान दास ने मिलकर मुझे गन्दी गन्दी गालियां दी तथा मुझे बुरी तरह लाठी डंडों व लात घूसों से मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी तथा शोर होने पर मेरा भतीजा नोनीराम पुत्र गोविन्दराम मुझे बचाने आया तो उसे भी मारापीटा तथा मारापीटा के कारण मेरे सिर व शरीर में चोटें आयी हैं । पार्थी ने दिनांक 20.09.2021 को श्रीमान थानाध्यक्ष थाना शाही बरेली को प्रार्थना पत्र परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई तथा ना ही प्रार्थी की चोटों का मेडिकल ही कराया ।