लखनऊ की जनता प्रशासन की तरफ से लगातार दिए जा रहे हैं कड़े निर्देशों का पालन नहीं कर रही !
लखनऊ जहां कोरोना जैसी बीमारी और इस महामारी से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग इसकी चपेट में है
शासन और प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए रात और दिन मुस्तैदी से काम कर रहा है और जनता को जागरूक करने में लगा है
वहीं राजधानी लखनऊ की जनता और दुकानदारों ने इसे मजाक बना रखा शासन प्रशासन की तरफ से लगातार दिए जा रहे हैं कड़े निर्देशों का पालन होता बाजारों में नहीं दिखाई दे रहा
यह नजारा अमीनाबाद स्थित लखनऊ के गणेशगंज और रकाब गंज स्थित पांडे गंज का है
इन्हें ना तो शासन प्रशासन के आदेशों की चिंता है और ना ही देश में फैली हुई इस महामारी का डर
अब ऐसे हालात में हम कैसे इस महामारी से निकल पाएंगे
क्या पुलिस आने जाने वाले राहगीरों और जरूरतमंदों पर ही लाठियां बरसाती रहेगी या फिर इन दुकानदारों को भी सबक सिखाएगी
आल राईट न्यूज़ लखनऊ