बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है और उनसे इस्तीफे की मांग की है। जानिए किसने क्या कहा है…….
बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है और उनसे इस्तीफे की मांग की है। जानिए किसने क्या कहा है…….
पटना: बिहार में विधि व्यवस्था स्थिति बदतर हो चुकी है और अपराधी दिन-ब-दिन बेखौफ होते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार की सुबह तक अपराधियों ने छह लोगों की हत्या कर दी, जिसमें से तीन बड़े कारोबारी बताए जा रहे हैं।इन घटनाओं के बाद विपक्ष ने बिहार सरकार को निर्लज्ज सरकार बताया है और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है .
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने किया ट्वीट-पूरी सरकार निर्लज्ज हो चुकी है
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि पटना और मुज़फ़्फ़रपुर में कारोबारियों की हत्या के बाद आज फिर दरभंगा, गया, बेगुसराय और गोपालगंज में व्यवसायियों की गोली मारकर निर्मम हत्या। नीतीश जी, आपके पास सीट शेयरिंग के अलावा कुछ काम बचा है कि नहीं?? अब क्या कहे, किससे कहे, कैसे कहे? पूरी सरकार निर्लज्ज हो चुकी है।
तेजस्वी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मुज़फ्फरपुर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या। बिहार में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे है। चहुँओर गोलियों की तड़तड़ाहट से आम आदमी ख़ौफ़ में है। CM ने थानों की बोली लगा दी है। जातीय आधार पर पोस्टिंग हो रही है। जदयू नेताओं व पुलिसकर्मियों के लिए शराबबंदी कामधेनु गाय बन गयी है।
कांग्रेस ने कहा-ब्यूरोक्रेसी नीतीश के हाथ से निकल गई है
दरभंगा में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की हत्या मामला मामले पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि नीतीश कुमार और भाजपा सीट शेयरिंग में व्यस्त है और बिहार में लगातार व्यवसायियों की लगातार हत्या हो रही है।
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि ब्यूरोक्रेसी अब नीतीश कुमार के हाथ से निकल गई है।
हम ने कहा-नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें नीतीश
हत्या की इन घटनाओं के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने नीतीश सरकार को नाकाम करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि नीतीश कुमार सीट शेयरिंग में लगे हैं और बिहार में लोगों को गोलियों से भूना जा रहा है। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वह अब इस पद के लायक नहीं रहे।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-जंगलराज से भी बदतर स्थिति है आज
एनडीए छोड़ महागठबंधन का दामन थामने वाले रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम नीतीश को कटघरे में खड़ा किया और ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, क्या 1अण्णे मार्ग में अपराधी घुस कर एके-47 चलाएंगे, तब आपको पता चलेगा कि राज्य में कथित जंगल राज से बदतर स्थिति है आज ?
भाजपा ने किया सरकार का बचाव, कहा-अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं, भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि हत्या की घटनाएं जरूर बढ़ी हैं, लेकिन सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो कोई भी हत्या की घटना को अंजाम देने में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोनू मिश्रा ,पटना (बिहार)