राजधानी लखनऊ की नाका पुलिस लगातार लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देश पर देर रात तक भी सड़को पर दिखी मुस्तैद।
राजधानी लखनऊ की नाका पुलिस लगातार लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देश पर देर रात तक भी सड़को पर दिखी मुस्तैद।
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने साम को किया था नाका थाने के सभी पुलिस टीम को ब्रीफ व सभी बैरियर पर लगे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का लिया था जायजा।
जिस के बाद भी देर रात क्राइम की रोकथाम के लिए इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे ने सड़को पर उतर के खुद चलाया चेकिंग अभियान।
इस चेकिंग अभियान में बिना किसी वजह के देर रात सड़को पर फालतू घूम रहे लोगो को रोक कर लगाई फटकार व कई वाहन का किया चालान व कई वाहन किया सीज।
इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे ने भारी
पुलिस टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ