पति पत्नी के बिगड़ते रिश्तों में उलझी फ़िल्म ‘नेवर लूज योर होप’
मुंबई : बॉलीवुड में अब डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी तेज़ी से विस्तार हो रहा है। कई बड़ी प्रोडक्शन कंपनियां शॉर्ट फिल्मों और वैबसीरीज़ का निर्माण कर रही हैं जिनमें बड़े स्टार्स काम कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर नए कलाकारों के लिए भी काफी स्कोप है। यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से निर्माता—निर्देशक के पास दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाना काफी आसान हो गया है। वे अपना मैसेज स्वतंत्रतापूर्वक दे पा रहे हैं।
इसी दिशा में अब फिल्मकार अनुपम शुक्ला ने ग्लोबल इंडिया प्रोडक्शन एंड फ़िल्म, युवान शुक्ला इंटरटेनमेंट और अनुपम शुक्ला फिल्म्स के बैनर तले शार्ट फ़िल्म ‘नेवर लूज योर होप’ का निर्माण का निर्माण किया है। इस फ़िल्म में वीरेंद्र मिश्र, गहना वशिष्ठ, शौर्या विभांडिक, अभिलाषा गौर, रागिनी शुक्ला, भारत और संजीवन कुलकर्णी की प्रमुख भूमिका है।
आज समाज मे पति पत्नी के बीच छोटे से मतभेद की वजह से रिश्ते बिगड़ रहे हैं और उन्हें लगता है कि एक साथ रहने से उनकी आज़ादी में दखलंदाज़ी हो रही है लेकिन समाधान ये नही कि खुद की थोड़ी सी आज़ादी के लिए रिश्ते तोड़ लिए जाएं। ऐसा करने से हमे कुछ समय के लिए ऐसा लगता तो है कि हम आजाद हो गए, लेकिन इसके पीछे तमाम रिश्तों की नींव डगमगा जाती है। पति पत्नी के बिगड़ते रिश्ते के साथ साथ फ़िल्म में बाप बेटी के बीच भावनात्मक रिश्तों को भी दिखाया गया है। फ़िल्म के निर्माता दुर्गेश शुक्ला, प्रवीन विभांडिक और अनुपम शुक्ला इस शार्ट फ़िल्म का निर्माण बहुत ही भव्य स्तर पर कर रहे हैं। बता दें कि फ़िल्म के निर्माता बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। निर्माण निर्देशन के साथ साथ फ़िल्म के कैमरामैन और एडिटर भी वह खुद ही हैं।
—अनिल बेदाग—