विधायक ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण व विद्यार्थियों की समस्याओ को सुनकर दिया आश्वासन।
समस्तीपुर:- जिले के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। विधायक ने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षको, छात्र छात्राओ, विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों तथा स्थानीय समाजसेवियों के साथ विद्यालय की समस्याओ की जानकारी लिया।
वहीँ ग्रामीणों ने माननीय विधायक को बतलाया की विगत 03 वित्तीय वर्षो से सैकड़ो विधार्थियो को छात्रवृति, पोशाक, साइकिल तथा नैपकिन नहीं मिल रहा है। इतना सुनकर विधायक ने प्राचार्य को जमकर फटकारा तथा 10 दिनों के अंदर शेष विद्यार्थियों इसे को मुहैया कराने का निर्देश दिया। वहीँ विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को वर्ग 09 की छात्राओं ने बतलाया की विद्यालय का कई कमरे जर्जर है, पंखा और बल्ब तो है लेकिन विद्युत् कनेक्शन नहीं है। विद्यालय में मात्र 02 शौचालय है, एक शौचालय में ताला हमेशा बंद रहता है और उसकी चाभी प्राचार्य खुद अपने पास रखते है। बच्चो को उस शौचालय का उपयोग नहीं करने दिया जाता है। दूसरी शौचालय में ही छात्र तथा छात्राए जाती है।
एक ही शौचालय का छात्र तथा छात्राएं द्वारा उपयोग करने से छात्राओ को बेहद असुविधा होती है। छात्राओं ने बतलाया की विद्यालय की बॉउंड्री कम ऊँचा होने के कारण असमाजिक तत्वों की टोली गेट के पास अक्सर रहती है जिससे छात्राए अपने आप को बेहद असहज महसूस करती है। विद्यालय का निरीक्षण करने और छात्राओं की समस्याओं को सुनने के उपरांत स्थानीय विधायक ने विद्यालय के प्राचार्य तथा इस विद्यालय के प्रबंध समिति को निर्देश दिया की विद्यालय की विकास राशि से अबिलम्व 02 शौचालय का निर्माण, विद्यालय में विद्युत कनेक्शन, विद्यालय की बॉउंड्री और सीसी टीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। मौके पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद उपाध्यक्ष अरमान सदरी, जिला महासचिव रामकुमार राय, जिला सचिव राकेश यादव, जिला सचिव मनोज कुमार राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, मुखिया चन्दन कुमार, मुखिया मुकेश कुमार, मुखिया राजीव कुमार राय, प्रेम कुमार राय, वृजनंदन राय, सरपंच विष्णु राय, विधा भूषण यादव, जयलाल राय, सत्येन्द्र यादव, प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, जगदीश राय, रामप्रीत दास, सुनील कुमार शोले, संतोष राय, मोo ऐनुल हक, प्रमोद कुमार पप्पू, बशीर अहमद, आसिफ एकबाल, अब्दुल ख़ालिक़, महफूज आलम और सोनू इत्यादि लोग उपस्थित थे।