बदमाशों ने घर मे बंधक बनाकर की लाखों की लूट
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना क्योंलड़िया क्षेत्र में पशु व्यापारी के घर हुई लूट को पुलिस ने चोरी में दर्ज किया कस्बा क्योलडिया में स्थित पशु व्यापारी कल्लू कुरेशी के घर बीती रात अज्ञात 7 बदमाशों ने धावा बोल कर परिजनों को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर 1 घंटे तक घर के अंदर बेखौफ लूट करते रहे अज्ञात बदमाशों ने मकान में घुसने के लिए कहीं से लिप्टिस के दो पेड़ों को काटने के बाद उसकी सीढी बना करके मकान के पूरब दिशा में खाली पड़ी जगह के सहारे उसके मकान की छत पर पहुंचे छत पर सो रहे पीड़ित के पिता छुटटन को बदमाशों ने पकड़ लिया
और उसे नीचे कमरे में बंद कर दिया शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी इसके बाद वह पूरब के कमरे में सो रहे कल्लू कुरेशी को जाकर दबोच लिया और उसे भी सीने पर तमंचा टेकने के बाद घर में रखे ₹450000 नगद व 14 तोले सोने के जेवरात उन्होंने अपने कब्जे में ले लिए पड़ोस में ही सो रही कल्लू की मां बीवी को भी बदमाशों ने पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया और बेखौफ होकर वह घर में रखें सामान को लूटते रहे पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने रात्रि 1:00 बजे उनके मकान पर धाबा बोला था और वह 2:00 बजे तक पूरे घर में आराम से सामान लूटते रहे इतना ही नहीं बदमाशों ने उसके मकान तक पहुंचने के लिए मकान के दक्षिण दिशा में खड़े गेहूं की खेत में लगे तार को भी उन्होंने काटकर अपने आने जाने का रास्ता साफ किया था बदमाशों के चले जाने के बाद कल्लू ने जब शोर मचाया तो पड़ोसियों ने हाल जाना 112 नंबर पर सूचना की गई मौके पर पहुंची
पुलिस ने थाना पुलिस को सूचना दी तब थाने के उपनिरीक्षक बाबू खान घटनास्थल पर गए और उन्होंने निरीक्षण करने के बाद घटी घटना को चोरी में दर्ज करवा लिया है सूचना मिलने पर सीओ नवाबगंज दिनेश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में अब दहशत का माहौल पैदा हो गया है प्रभारी थाना अध्यक्ष जितेंद्र धापा ने बताया घटना के खुलासे के लिए पुलिस प्रयासरत है घटना पुलिस के लिए चुनौती है क्योंकि पुलिस गश्त करती रही और नकाबपोश बदमाश लूट कर साफ निकल गए पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी पुलिस पांच लोगो को पकड कर पूछ ताछ के करने को थाने ले लाई है ।